संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ
अलीगढ हेल्पलाइन महिला शाखा द्वारा आज विश्व नृत्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में डॉ संध्या महेश्वरी एव मीनाक्षी नागपाल मौजूद थी।
विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर मशहूर नृत्ययागना साँची गर्ग को अलीगढ़ हेल्पलाइन महिला शाखा द्वारा प्रतीक चिन्ह एव शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया।
रश्मि आनंद ने बताया कि साँची गर्ग बी दास कंपाउंड निवासी विक्रान्त गर्ग के बेटी है जो मात्र 3 साल की उम्र से नृत्य करती आ रही है।उसके बाद मीनाक्षी नागपाल जी के निर्देशन में कत्थक का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।
और अपनी प्रतिभा के दम पर अलीगढ़ का नाम प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करने पर अलीगढ़ हेल्पलाइन महिला शाखा द्वारा सम्मानित किया गया है।
साँची गर्ग ने अभी हाल ही में काशी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता रास बनारस कार्यक्रम में स्वर्ण मयूर सम्मान प्राप्त किया
अपनी गुरु मीनाक्षी नागपाल के बारे में साँची गर्ग ने कहा कि उन्होंने उनके अंदर संगीत, दर्शन और रस का समावेश किया।
मीनाक्षी नागपाल ने कहा कि, “युवा नृत्य साधक नए-नए विचारों के साथ सामने आ रहे हैं और इससे मैं मानती हूं कि यह भारतीय पारंपरिक नृत्य के लिए उदयकाल है।”
सम्मान समाहरोह में मीनाक्षी नागपाल,पायल गर्ग,नेहा माहेश्वरी, पूनम पांडेय,अनिता सिंह,अंजलि सक्सेना आदि मोजूद रही