संयुक्त मोर्चा। अलीगढ़, 25 अप्रैल । रोटरी क्लब आॅफ अलीगढ़ सिटी के तत्वाधान में डीएस बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में द्विदिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें अलीगढ़ जनपद के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल के दौरान सभी खिलाड़ियों में जीत की खासा ललक दिखी और दर्शकों ने भी पूरे जोश के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में अलग-अलग ईवेंट हुए जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सिविल लाइन्स, अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिसमें विद्यालय की छात्रा इस्कंद चैधरी ने सब जूनियर गल्र्स में प्रथम तथा जूनियर गल्र्स में दूसरा, फातिमा हाला ने महिला ओपन में प्रथम व सब जूनियर गल्र्स में दूसरा, आव्या गोगी ने कैडेट गल्र्स में प्रथम, मयंक सिंह ने कैडेट बाॅयज़ में प्रथम, मो. माज़ ने सब जूनियर बाॅयज़ में दूसरा तथा परिनीति ने कैडेट गल्र्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात रहे कि विद्यालय के खेल शिक्षक श्री मंगल सिंह वगोत्रा के निर्देशन में छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और उत्तम प्रदर्शन किया।
उप-प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य मंे भी उत्तम प्रदर्शन हेतु निरंतर प्रयासरत रहने को प्रेरित किया।
अलीगढ़ :टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डीपीएस सिविल लाइन्स का जलवा
121
previous post