Home अलीगढ़ अलीगढ़ :प्राथमिक विद्यालय बिनूपुर में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अलीगढ़ :प्राथमिक विद्यालय बिनूपुर में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा। अलीगढ़, 25 अप्रैल । प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर के तत्वावधान में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नवीन सत्र में पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया । .प्राथमिक विद्यालय बिनूपुर में प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य की देखरेख में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया ।

प्राथमिक विद्यालय बिनूपुर में 122 बालकों को पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया । तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र की उपस्थिति में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का आयोजन किया गया। इस इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को उपलब्ध नवीन पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया । इस मौके पर महेश चन्द्र, प्रमिला आर्य, ममता, रश्मि चौधरी, सुरेन्द्रपाल सिंह, कल्पना कुमारी,राजपालसिंह आदि उपस्थित थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com