Home अलीगढ़ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (महिला) द्वारा चित्रगुप्त प्रकट उत्सव का आयोजन

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (महिला) द्वारा चित्रगुप्त प्रकट उत्सव का आयोजन

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (महिला) द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी का प्रकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ चित्रगुप्त जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्र्ज्वलित के किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा माधवी श्रीवास्तव , धर्मपत्नी  श्री सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव , एडिशनल डिस्ट्रिक जज फैमिली कोर्ट व विशिष्ट अतिथि डा नीता , एसोसिएट प्रफेसर व विभाग अध्यक्ष  , श्री वार्ष्णेय कॉलेज थीं ।कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी सीमा सक्सेना ने दी और बताया ।  कार्यक्रम में स्वागत उ्बोधन डा दिव्या लहरी  के द्वारा किया गया । डा नीता ने चित्रगुप्त जी के बारे में बताते हुए कहा कि कायस्थ सदा से ही कलम के धनी रहे हैं । पुष्पलता सक्सेना जी ने चित्रगुप्त भगवान के प्रकट होने  उनके इतिहास पर प्रकाश डाला । नीलम सक्सेना की ने चेत्र पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कविता पाठ किया ।

आशा कुलश्रेष्ठ व अर्चना कुलश्रेष्ठ ने गणेश वंदना की ।प्रीती सक्सेना जी कायस्थ महापुरुषों की अनुकरणीय जीवनी को प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि डा माधवी श्रीवास्तव ने अपनी मधुर प्रस्तुति  से समा बांध दिया । सचिव डा अंशु सक्सेना ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष साधना सक्सेना ने भजन प्रस्तुत किया  ।

कार्यक्रम में नवीन सदस्य  डा नीता , डा मोनिका व तृप्ति वार्ष्णेय का माला स्वागत किया । कार्यक्रम में आकर्षण प्रश्नोत्तरी थी । जिसमे सही उत्तर बताने वाली सदस्यों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा ममता श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में ममता सक्सेना, नीलम सक्सेना , डिंपल , दीप्ति ,नीरजा , अर्चना कुलश्रेष्ठ , आशा कुलश्रेष्ठ , राधा श्रीवास्तव , साधना सक्सेना , शिल्पी सक्सेना , कमलेश सक्सेना ,  निधि कुलश्रेष्ठ , सीमा सक्सेना , सुनीता सक्सेना , सारिका सक्सेना , मोनिका , डिंपल  आदि मोजूद रहे । 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com