संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद गुरुवार को अलीगढ़ व हाथरस के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। अलीगढ़ में 14 जबकि हाथरस सुरक्षित सीट से आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दोनों जिलों में करीब 38 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों का समय समाप्त हो चुका है और अब मतदाताओं को का समय शुरू होगा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से अलीगढ़ व हाथरस लोकसभा सीट पर मतदान शुरू होगा। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों सीट के 22 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। मतदाताओं ने किस उम्मीदवार को संसद तक पहुंचाया है इसका फैसला 23 मई को मतगणना के बाद होगा। उम्मीद है कि मतदाताओं के जोश से ही 2014 व 2009 लोकसभा चुनाव के वोट प्रतिशत का रिकार्ड टूटेगा। 2014 में मतदान अलीगढ़ में 59.38, हाथरस में 59.66 रहा था।
वोटर इन विकल्पों से डाल सकेंगे वोट
पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा जारी किए गये फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंकों, डाकघरों द्वारा फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दसतावेज, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड आदि में से किसी एक को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
अलीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार-14
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
अजीत बालियानबसपाहाथी
बिजेंद्र सिंहकांग्रेसहाथ
सतीश गौतमभाजपाकमल
अमर सिंहसजरापाझूला
दिलीप कुमारपीस पार्टीकांच का गिलास
दीपक चौधरीप्रसपाचाबी
मनोजराष्ट्रवादीबक्सा
शकीललोकदलट्रैक्टर चलाता किसान
सतीश शर्माआपझाड़ू
संजयभाईचारा पार्टीस्टेथोस्कोप
अशोक पांडेयनिर्दलीयद्वार घंटी
चरन सिंह निर्दलीय बल्ला
लक्ष्मी धनगरनिर्दलीयसिलाई मशीन
शाहिन बेगमनिर्दलीयबैट्री टार्च
अलीगढ़ में मतदेय स्थलों की संख्या
मतदेय स्थल– 2136
कुल मतदान केंद्र- 1045
हाथरस (छर्रा-इगलास विस क्षेत्र)
मतदेय स्थल 892
मतदान केंद्र 599
जिले में–
कुल मतदेय स्थल 3028
कुल मतदान केंद्र 1644
विधानसाभार मतदाताओं की संख्या
विधानसभापुरुषमहिलाअन्ययोग
खैर20519817578620381004
बरौली19267916904931361759
कोल20294717814017381104
अतरौली20650617734021383867
अलीगढ़ 19986917441628374313
छर्रा (हाथरस) 19652817037122366651
इगलास (हाथरस) 20189117391210375813
कुल पुरुष मतदाता (1405348)
कुल महिला मतदाता (121904)
अन्य (149)
जिले में कुल मतदाता-2624511
नोट: इसमें हाथरस सीट की छर्रा व इगलास के मतदाता भी इसमें शामिल हैं।