Home अलीगढ़ कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में निबन्ध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में निबन्ध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़। आज कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में अग्नि सुरक्षा विषय पर निबन्ध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। निबन्ध एवं कला प्रतियोगिता में कक्षा 10 वीं के चार वर्गों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार लिखकर व चित्रकारी के माध्यम से व्यक्त किए।

विद्यार्थियों ने आग लगने के कारण, आग से बचने के उपाय, आग बुझाने के उपाय तथा घायलों के उपचार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक लिखा एवं चित्र बनाकर अग्नि सुरक्षा का संदेश दिया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री प्रवीन अग्रवाल जी निरीक्षण के लिए पहुँचे और अपने विचार खुलकर लिखने एवं कला के माध्यम से अग्नि सुरक्षा का संदेश देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया और बताया कि हमें ऐसे प्रबन्ध करने चाहिए कि आग लगने की संभावना ही न हो। प्रधानाचार्य श्री अजय भारद्वाज ने प्रतियोगिता के समापन में अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक जानकारियाँ दी तथा फायर ब्रिगेड से सहायता लेने एवं जीवों को सबसे पहले बचाने हेतु विद्यार्थियों को बताया तथा स्मरण कराया कि पूर्व समय में फायर ब्रिगेड द्वारा कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में अग्नि सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अग्नि की दुर्घटना कभी भी हो सकती है इसलिए हमें प्रशिक्षण में बताई गई जानकारियों को ध्यान में रखना चाहिए। श्री संजय जैसवाल (एफ॰एस॰ओ॰) ने आग बुझाने से पहले आग रोकने के साधनों की जानकारी पर अधिक बल दिया और विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से आग बढ़ती हुई अग्नि से बच सकते हैं और उसे कैसे रोक सकते हैं।

निबन्ध प्रतियोगिता में कृष्णा महेश्वरी (कक्षा- 10 द), आर्यन बंसल (कक्षा- 10 द), अंश शर्मा (कक्षा- 10 द) ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में धु्रव वाष्र्णेय (कक्षा- 10 ब), आस्था मैंगी (कक्षा- 10 द) एवं नन्दनी (कक्षा- 10 अ) ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता तथा कला प्रतियोगिता का सफल संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री एम॰एस॰ शर्मा एवं शाजिया अशफाक द्वारा क्रमशः किया गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com