Home अलीगढ़ शर्मनाक: नवरात्र में जिस कन्या को पूजा उसके संग ही कर डाला दुष्कर्म

शर्मनाक: नवरात्र में जिस कन्या को पूजा उसके संग ही कर डाला दुष्कर्म

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। (13 अप्रैल 2019) नवरात्र में मां दुर्गा की उपासना करते हुए घर-घर कन्याओं का पूजन किया गया। वहीं अलीगढ़ में नवरात्र के इन पावन दिनों में दुर्गा रूपी कन्या के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया गया।

थाना बन्नादेवी क्षेत्र की एक कालोनी में मकान मालिक ने किराएदार की सात साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब मासूम को तकलीफ हुई तो सच्चाई सामने आ गई।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।    पुलिस के अनुसार कासगंज निवासी एक व्यक्ति का बन्नादेवी क्षेत्र की एक कालोनी में प्लाट पड़ा हुआ है। वह प्लाट पर मकान बनवाना चाहते थे, इसलिए चार माह पहले कालोनी में ही जनरल स्टोर संचालक संदीप उर्फ खिल्लू के मकान में कमरा किराए पर ले लिया था। वह पत्नी व दो बच्चों के साथ रहने लगे। उन्होंने अपनी बेटी व बेटे का स्कूल में एडमिशन भी करा दिया। गांव में गेहूं की फसल कटने के कारण वह दो दिन पहले गांव चले गए।

शनिवार को उनकी सात वर्षीय बेटी की तबियत खराब हुई तो मां ने उससे पूछा क्या हुआ। इस पर बच्ची ने बताया कि टॉयलेट करने में जलन होती है। जब मां ने देखा तो खून निकल रहा था। इस पर मां को शक हो गया। उन्होंने पूछा तो बच्ची ने कहा कि अगर मैंने सच बोल दिया तो वो अंकल तुम्हें और भाई को जान से मार देंगे। इस पर मां ने बच्ची को भरोसे में लेकर प्यार से पूछा तब उसने बताया कि कल वह नीचे वाले घर में खेलने गई थी। तभी अंकल ने खिलौने व चॉकलेट देने को कहा और अपने कमरे में ले गए, जहां उन्होंने उसके कपड़े उतरवा कर गलत काम किया। मासूम  ने बताया कि अंकल ने धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसके भाई व मां को मार देंगे। इस पर मां ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया।

पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस पीड़ित बच्ची को लेकर थाने पहंुच गई। इस संबंध में बन्नादेवी इंस्पेक्टर अरुणा राय का कहना है कि पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी संदीप उर्फ खिल्लू के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com