एसएमटी। अलीगढ़ । नवरात्रों के पावन अवसर पर अलीगढ़ हेल्पलाइन की महिला शाखा द्वारा गरीब कन्याओं को विभिन्न सामान वितरित किया गया ।
महिला शाखा अध्यक्ष रश्मि ने बताया की नवरात्रि के पावन अवसर पर अलीगढ़ हेल्पलाइन महिला शाखा द्वारा गरीब कन्याओं को स्कूल बैग ,किताब ,कॉपी ,पानी की बोतल, पेंसिल ,रबर ,कटर, लंच बॉक्स एवं खाने-पीने का सामान भी वितरित किया गया ।

नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्याओं को देवी के रूप में पूजा जाता है इसीलिए अलीगढ़ हेल्पलाइन महिला शाखा की सभी सदस्यों द्वारा आज सेंटर प्वाइंट के निकट श्याम कंपलेक्स पर उनका पूजन कर सामान वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संध्या महेश्वरी, श्रीमती रजनी महेश्वरी मौजूद रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृति मित्तल,अनीता सिंह, अंजलि सक्सेना, पूनम पांडे, ममता सक्सैना, ममता शर्मा, तनु अग्रवाल, हेमलता वर्मा, अल्पी कौर