संयुक्त मोर्चा ब्यूरो (11 अप्रैल 2019)अलीगढ़। लोकसभा चुनाव-2019 के प्रथम चरण में 91 सीटों पर हुए मतदान में देश के मतदाताओं ने अपनी ताकत दिखा दी है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूपी के सहारनपुर में 74 से अधिक, मेरठ में 63 तो दूसरे राज्यों में 80 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।
10 हजार रुपए की ज्वैलरी खरीदने पर मिलेगा नश्चिति उपहार
अलीगढ़ में भी इस बार मतदान का रिकार्ड तोड़ने के लिए मतदाता जागरूक हो। इसके लिए इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसियेशन एवं सर्राफा व्यवसाईयों ने अनौखी पहल की है। जिसमें वोट डालने के बाद ऊंगली की स्याही दिखाने वाले मतदाताओं को उपहार दिया जाएगा। हालांकि उपहार पाने के लिए कम से कम 10 हजार रुपए की खरीदारी करनी होगी।एसोसियेशन की ओर से आयोजित बैठक अलीगढ़ं समस्त पदाधिकारियों व सर्राफा व्यवसाईयों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सर्राफ ने बताया। कि अलीगढ़ के डीएम चन्द्रभूषण सिंह के द्वारा जिले के कोने कोने में मतदाता जागरुक अभियान बहुत ही विशाल तरीके से चलाया जा रहा है। इसमें प्रशासन के साथ हमारा दायित्व भी मतदाताओं को जागरुक करने का बनता है।
इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एवं सर्राफा व्यवसाईयों ने मतदाता जागरुक के लिये चलाई अनूठी पहल
एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 18 अप्रैल 2019 को वोटिंग होने के बाद इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसियेशन एवं सर्राफा व्यवसाई 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 तक तीन दिवसीय जागरुक मतदाता, इनाम का हकदाता के नाम से मुहीम को चलायेंगे। जिसमें जो भी मतदान करने के बाद अपनी जागरुकता का परिचय देगा व अपने वोट डालने के निशान को दिखायेगा। उसके द्वारा 10 हजार रुपये तक के आभूषणों की खरीद पर एक निश्चित उपहार दिया जाएगा।इस मौके पर अध्यक्ष अमित सर्राफ, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पंकज गर्ग, महामंत्री मनोज ज्वैलर्स, उपमंत्री दीपेन्द्र सर्राफ, गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष मनित अग्रवाल, योगेन्द्र गर्ग, राजूप्रिंस वर्मा, प्रतीक गुप्ता, गौरव सर्राफ, कपिल ज्वैलर्स, अमित गर्ग, भूवनेष वाष्र्णेय, तन्मय वाष्र्णेय, अमित गर्ग, दीपक महेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।