Home अलीगढ़ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

by vdarpan
0 comment

आज रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा होम्योपैथी जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बाबा नीम करोली धाम आगरा रोड अलीगढ़ पर किया गया शिविर में डॉ डीके वर्मा छाती एवं हृदय रोग , डॉ रजत सक्सेना पेट और लीवर , डॉ डीके सिंह त्वचा रोग , डॉ एम एल दयाल नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर पीके दास गुप्ता किडनी और बाल रोग , डॉक्टर अशोक वशिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ की टीम ने सभी मरीजों का विशेष रूप से जांच करके सभी को एक हफ्ते की निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की। आज के इस निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 131 लोगों ने अपनी जाँचे कराई व एक हफ्ते की निःशुल्क दवाई प्राप्त की। साइंटिफिक पैथोलॉजी से निखिल माहेश्वरी की टीम ने निशुल्क ब्लड शुगर जांच की ।   रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी के अध्यक्ष चेतन पांडेय ने बताया 10 अप्रैल को डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिन के अवसर पर क्लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने पर क्लब के सभी सदस्यों को बेहद खुशी महसूस हो रही है ।रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भिन्न-भिन्न समय पर करता रहा है और आगे भी करता रहेगा , इसी क्रम में रविवार 21 अप्रैल को रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन वरदान हॉस्पिटल रघुवीर पूरी  में डॉक्टर नीलेश मित्तल जी व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। आज के  क्लब के कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन संजय वार्ष्णेय, सह संयोजक रोटेरियन विकास महेश्वरी, अतुल वार्ष्णेय, रोटेरियन योगेश कुमार सिंह ,रो मोहित पाली , रो चंद्रशेखर शर्मा , असिस्टेंट गवर्नर रो अम्बरीष गर्ग , रो तरुण सक्सेना , अभय माहेश्वरी,रो उदय वार्ष्णेय , रो राहुल विजय, रो मोहित गुप्ता , रो अमन माहेश्वरी, रो संजीव समीर , रो प्रमोद भारद्वाज, रामकुमार , राकेश ,बाबा नीमकरोरी मंदिर कमेटी से गोपाल बाबू अचार वाले सुमित सराफ ,उमेश चूर्ण ,रामप्रकाश चावल वाले अंजलि , विनोद गुप्ता आदि लोगों ने इस कार्य की भरपूर सराहना की वह इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com