Home उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा गठबंधन को बड़ा झटका, UP में नीतीश कुमार की पार्टी के सभी नेता कांग्रेस में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा गठबंधन को बड़ा झटका, UP में नीतीश कुमार की पार्टी के सभी नेता कांग्रेस में शामिल

by vdarpan
0 comment

बिहार में भाजपा की मुख्य सहयोगी जेडीयू की यूपी की पूरी इकाई का कांग्रेस में विलय हो गया है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रमापति चौधरी समेत पार्टी के एक प्रधान महासचिव एवं तीन प्रदेश महासचिव दिल्ली में प्रियंका वाड्रा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गये ।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रमापति चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी। 13 मार्च को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी ने उन्हें पार्टी के भविष्य को लेकर कोई भी निर्णय करने के लिए अधिकृत किया था।
रमापति चौधरी के साथ प्रधान महासचिव चन्द्रपाल सिंह वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश महासचिव विजेन्द्र वर्मा एवं पटेल मनोज सचान ने कांग्रेस की सदस्यता ली और जेडीयू की यूपी इकाई के कांग्रेस में विलय कर लिया । वहीं इस संबंध में जेडीयू नेता विकास चंद्र तिवारी ने बताया कि पार्टी का कांग्रेस में विलय नहीं हुआ है, जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनका पार्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है ।
वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के आदेश पर पार्टी के लखनऊ मुख्यालय में ताला लगा दिया गया है ।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com