Home राष्ट्रीय आठ अप्रैल को आ सकता है भाजपा का घोषणापत्र 2019

आठ अप्रैल को आ सकता है भाजपा का घोषणापत्र 2019

by vdarpan
0 comment

नई दिल्‍ली, (07 अप्रैल 2019)
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हर पार्टी तैयार है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र (bjp manifesto 2019) सोमवार को लांच कर सकती है। इस संबंध में भाजपा के सीनियर लीडर अरुण जेटली ने बताया कि हमारे घोषणापत्र की पहली थीम होगी ‘काम करने वाली सरकार’। वहीं दूसरी थीम होगी ‘ईमानदार सरकार’। इसके अलावा एक तीसरी थीम भी होगी इसमें जिक्र होगा ‘बड़े फैसले लेने वाली सरकार’।
अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक जो वादे किए उन्‍हें ही पूर नहीं कर पाई है। महंगाई जो 10 फीसद के आसपास रहती थी उसको हमने काबू में लाया। जेटली ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा का नारा होगा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।
उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने जो काम किया है उसका जिक्र थीम सॉन्ग में किया गया है। इसके लिए थीम सॉन्‍ग लांच किया जाएगा। हमने पांच साल में एक भी बार टैक्स नहीं बढ़ाया, लेकिन एक पार्टी के लोग कहते हैं कि जिनके पास कुछ खास संपत्‍ति है हम उस पर दो प्रतिशत अतिरिक्‍त टैक्स लगाएंगे। हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धियां मध्यम वर्ग के लिए हैं।
संभावना है कि पार्टी संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही सोमवार को अपने पांच सालों के कामकाजों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर सकती है। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र 2019 में ‘न्‍याय’ योजना से भाजपा को मुश्‍किल में डाल दिया है। घोषणापत्र लांच होने के बाद से ही राहुल हर रैली में न्‍याय का जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com