Home अलीगढ़ भाजपा ही करती है सबका साथ सबका विकास :आशीष गौड़

भाजपा ही करती है सबका साथ सबका विकास :आशीष गौड़

by vdarpan
0 comment

भारतीय जनता युवा मोर्चा अलीगढ़ के जिला उपाध्यक्ष आशीष गौड़ ने आज बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सम्मलित होकर संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूरी कर्मठता के साथ कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला ।
उन्होंने कहा कि देश मे विपक्ष माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है परंतु आप किसी के बहकावे में न आकर भाजपा को तन मन धन से अपना सहयोग कर मोदी जी को मजबूत करें ।
इस मौके पर अनुराग शर्मा , मुकुल वशिष्ठ , सुधीर शर्मा , संजय सिंह , चेतन शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित हुए ।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com