Home व्यापार विदेशी बांडों से दो अरब डॉलर तक जुटाएगा भारतीय स्टेट बैंक

विदेशी बांडों से दो अरब डॉलर तक जुटाएगा भारतीय स्टेट बैंक

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली, आठ जनवरी , देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा में आंकित बांड जारी कर दो अरब डॉलर (12,600 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में एसबीआई ने कहा है कि उसके केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति ने दो अरब डॉलर का दीर्घावधि कोष जुटाने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। यह राशि एक बार या एक से अधिक किश्तों में जुटाए जाएंगे।

बैंक के अनुसार वह वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान डॉलर या अन्य किसीभी परिवर्तनीय मुद्रा में आंकित बांडों के निजी नियोजन या सार्वजनिक निर्गम लाकर यह राशि जुटाएगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com