अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
महात्मा गांधी की तस्वीर को गोली मारे जाने के प्रकरण में एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा है कि यह दोनों तस्वीर अलीगढ़ की हैं, जिसमें एक तरफ अलीग बिरादरी अपने यूनियन के बैनर तले आजाद भारत का पहला आतंकी नाथूराम गोडसे को फांसी देती है। वहीं, दूसरी ओर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय ने बापू की तस्वीर को गोली मारी और उनकी शख्सियत के खिलाफ नारा दिया
उन्होंने कहा कि पूजा शकुन पांडेय दूसरी गोडसे हैं। इनको भी आतंकी की तरह फांसी पर लटका देना चाहिए। जिंदगी भर काला पानी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी यूनियन से इल्तिजा करता हूं कि इनके खिलाफ अलीगढ़ के एसएसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज करवाएं। उसके साथ साथ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को खत लिखकर हिंदू महासभा जैसे आतंकी संगठनों को तुरंत प्रतिबंध करने के लिए दरख्वास्त करें। अगर इन आतंकियों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो यह देश को बहुत नुकसान पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे भारत मैं कभी ऐसा भी होगा इसकी कल्पना किसी ने नहीं करी होगी। पूजा शकुन पांडेय गांधी के पुतले पर गोली चला कर कौन सा संदेश देना चाह रही थीं।