136
मुंबई 03 जनवरी (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी तेजी के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया ढाई साल के उच्चतम स्तर से पाँच पैसे फिसलकर 63.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
चार कारोबारी दिवसों के बाद भारतीय मुद्रा टूटी है। चार दिन में यह 67 पैसे चढ़ी थी। गत दिवस 19 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 रुपये प्रति डॉलर के ढाई साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुई थी।