Home अलीगढ़ अब अलीगढ़ पर एनआईए की नजर, पीएम की रैकी को लेकर भी चौकसी के संकेत, एजेंसियां सतर्क

अब अलीगढ़ पर एनआईए की नजर, पीएम की रैकी को लेकर भी चौकसी के संकेत, एजेंसियां सतर्क

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

अमरोहा, मेरठ और संभल के बाद अब अलीगढ़ भी एनआईए के रडार पर आ गया है। संकेत हैं कि एनआईए की टीम कभी भी यहां सर्च के लिए आ सकती है। इस इनपुट के मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शहर के संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले इलाकों के अलावा जिले के मिश्रित आबादी वाले कस्बों पर भी नजर रखी जा रही है। यह बात जगजाहिर है कि अलीगढ़ में समय-समय पर दहशतगर्द पनाह पाते रहे हैं। जब तब देश में बड़ी घटनाएं हुई हैं, तब तब यहां किसी न किसी रूप से पनाह पाने या मदद मिलने के संकेत मिले हैं। इसी कड़ी में अब अलीगढ़ में कुछ सर्च के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक जानकारी या पुष्टि नहीं हो पा रही है। वहीं इसे पीएम की संभावित रैली से पहले चौकसी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

अमरोहा, हापुड़़ और मेरठ में एनआईए और यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों और उनसे बरामद भारी विस्फोटक सामग्री के बाद अलीगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलीगढ़ में पिछले दिनों रहे मन्नान वानी और सिमी के पुराने कनेक्शन को देखते हुए खुफिया एजेंसियों का यहां पर स्वाभाविक रूप से फोकस हो गया है। होटलों, सार्वजनिक स्थानों, बाहर से आकर किराए पर रह रहे लोगों पर पुलिस खुफिया तरीके से नजर रख रही है। हालांकि पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश खुफिया एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गया। मगर स्थानीय स्तर पर सघन नजर रखने के लिए कहा गया है।

एजेंसियों के स्तर से सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड आदि पर खुफिया तरीके से निगरानी की जा रही है। वहीं, मिश्रित आबादी वाले इलाकों व कस्बों पर विशेष फोकस है। कबाड़घरों पर भी नजर रखी जा रही है। इधर, एसएसपी अजय कुमार साहनी इतना ही कहते हैं कि अभी उन तक किसी एजेंसी के स्तर से मदद नहीं मांगी गई है। अगर मांगी जाएगी तो हर संभव मदद की जाएगी।

सीमांचल में रात को हुई खोज, टूंडला में पांच उतारे
दिल्ली से चलकर बिहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में रात पांच संदिग्धों की खोज के लिए मैसेज जारी किया गया। इसके बाद इस ट्रेन में रात में खोज शुरू हुई। जब तक कि इन पांच संदिग्धों के मौजूद होने वाली बोगी तय हो पाती, तब तक ट्रेन यहां से निकल चुकी थी। सूचना है कि बाद में टूंडला स्टेशन पर पांच संदिग्धों को किसी एजेंसी के द्वारा उतारा गया। टूंडला स्टेशन अधीक्षक ने इतना जरूर बताया कि पांच जहरखुरानी की सूचना पर कोई टीम उठाकर ले गई है। इससे ज्यादा किसी को कोई जानकारी नहीं है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com