Home अलीगढ़ फसल बचाने में दो किसानों को सांड़ों ने पटका, एक गंभीर

फसल बचाने में दो किसानों को सांड़ों ने पटका, एक गंभीर

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

आवारा पशुुओं से फसल की रखवाली करने वाले किसानों पर आवारा पशुओं के हमले बढ़ते जा रहे हैं। गांव अहरौली में बाग की रखवाली कर रहे एक बागवान पर सांड़ ने हमला कर दिया। उन्हें घायल हालत में अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।
नगर के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी रामखिलाड़ी पुत्र देवीराम का जवां क्षेत्र के गांव अहरौली के निकट अमरूद का बाग है। गुरुवार को वह बाग की रखवाली कर रहे थे तभी एक सांड़ ने वहां पहुंचकर रामखिलाड़ी पर हमला बोल दिया। सांड़ से बचने के लिए वह अमरूद के एक पेड़ पर चढ़ गए तो नीचे से अपनी ठोकर मार मारकर सांड़ ने पेड़ उखाड़ दिया। पेड़ उखड़ते ही वह नीचे गिरे तो सांड़ ने उन्हें सींगों से उठाकर कई बार पटका। इस दौरान रामखिलाड़ी की चीखपुकार सुनकर दूर खेतों में काम कर रहे किसान लाठी, बल्लम लेकर दौड़ते हुए वहां पहुंचे और किसी तरह सांड़ से रामखिलाड़ी को छुड़ाकर सीएचसी पहुंचाया। अलीगढ़ में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव नगला अहिबासी में खेत से भगाते समय सांड़ ने किसान को पटका, हाथ टूटा
क्षेत्र के गांव नगला अहिबासी में फसलों में घुसे आवारा गोवंश को खदेड़ते समय एक सांड़ ने किसान पर हमला बोल दिया। किसान को पटक दिया जिससे किसान के हाथ की हड्डी टूट गई। गांव के निवासी किसान संजय शर्मा अपने खेतों में फसलों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान उनके खेतों में आवारा गोवंश का झुंड पहुंच गया। वह आवारा पशुओं को खेत से खदेड़ने लगे। इसी बीच एक सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। सांड़ के हमला करने से संजय शर्मा के हाथ की हड्डी टूट गई। इस घटना के बाद गांव के किसानों ने घेरकर 47 आवारा गोवंश पकड़े और प्रधान पुत्र सोमदत्त शर्मा के सहयोग से सासनी स्थित पराग गोशाला में सभी गोवंश भिजवाए। इस काम में उन्होंने हाथरस सांसद राजेश दिवाकर व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह की भी मदद ली।

अपना गोवंश छोड़ा तो रिपोर्ट दर्ज होगी : डीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोवंश को बेसहारा छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का फरमान जारी किया तो दोपहर बाद प्रशासन भी सख्ती के मोड में आ गया। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा है कि शहर अथवा ग्रामीण इलाके में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा गोवंश छोड़े जाते हैं तो उसकी सूचना डीएम वार रूम के मोबाइल नंबर 6397761438, 6397769433, 9457296582 फोटो और विवरण सहित भेजे। डीएम वार रूम पर गोवंश छोड़ने की शिकायत सही पाए जाने पर गोवंश छोड़ने वाले पर एफआईआर की जाएगी तथा शिकायतकर्ता को पुरस्कृत किया जाएगा। निराश्रित व बेसहारा गोवंश के लिए ब्लॉक, तहसील, जनपद व मंडल स्टार पर गौशाला बनाई जा रही हैं जिसमें गोवंश के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था भी कराई जा रही है। अपने गोवंश को छोड़ने वाले लोगों को गोपनीय रूप से चिन्हाकित किया जा रहा है। चिन्हांकन की कार्यवाही होने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। समस्त ग्राम प्रधान आवारा व निराश्रित गोवंश को चिन्हित कर गौशाला में छुड़वाएं। ग्राम स्तर पर यह ग्राम प्रधान की जिम्मेवारी है। प्रत्येक ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर पर अस्थाई गौशालाएं बनीं जा रहीं है जहां चारा, भूसा सुरक्षित रखने व पानी की व्यवस्थाएं भी पूर्ण की जा रही हैं। इधर, शाम को कलक्ट्रेट में बैठक में जनपद में अस्थायी रूप से बनाई जा रही गोशालाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण पूरा किया जाए।

10 जनवरी से पहले पूर्ण हो गोशाला का निर्माण : डीएम
निराश्रित गोवंश पर सीएम की सख्त हिदायतों का असर जिला प्रशासन पर भी है। गुरुवार को बैठक कर डीएम ने गोशाला के निर्माण में तेजी लाने के साथ 10 जनवरी तक व्यवस्थाएं पूरी करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम अलीगढ़, नगर पालिका खैर और अतरौली व नगर पंचायत पिलखना, इगलास, बेसवां, विजयगढ़, छर्रा, कौड़ियागंज, जलाली, जट्टारी, हरदुआगंज में गौशाला का निर्माण कर सभी में 50 से 100 पशुओं के रहने की व्यवस्था की जाए। सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन का वेतन गौवंश सरंक्षण में दिया जाएगा। सभी एसडीएम, बीडीओ के साथ मिलकर मनरेगा, राज्य वित्त आयोग के माध्यम से अपनी तहसीलों में एक एक हजार गौवंश का रहने का इतंजाम करे। नेडा सभी गोशाला में सोलर लाइट और नलकूप विभाग पानी की व्यवस्था करे। तहसील कोल के छेरत सुढ़ियाल में 2 हजार, बाजिदपुर नादा में एक हजार, अलहदादपुर में 200, मूसेपुर जलाल 600, खैर की ऐंचना में 150, चौधाना 150, सिमरोठी 500, लालपुर में 500, गभाना की चंडौस में 100, बीरपुरा में 200, ओगीपुर में 300, कोमला में 500, इगलास मोहनपुर में 250 ,चिंता की नगरीया 250, ताहरपुर में 250, बेसबा में 250 तथा अतरौली के छर्रा मंडी सहित गोशाला में गोवंश व्यवस्था की जाए। बीडीओ ग्राम प्रधानों से निराश्रित गोवंशों को चिन्हित करा कर सूची बना लें। डीपीआरओ और डीसी मनरेगा तीन हजार गोवंश के रहने व चारे पानी की व्यवस्था करे। जिला राइफल क्लब से सावा सोसायटी को 15 लाख का एक चेक प्रदान किया जो तीन एसडीएम को पांच पांच लाख के हिसाब से बांटा जाएगा। जिससे गोशाला निर्माण तेजी से होगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com