Home अलीगढ़ एएमयू फिल्म, एएमयू के छात्र चर्चा में, यूट्यूब पर छाए हुए हैं ‘बबुआ

एएमयू फिल्म, एएमयू के छात्र चर्चा में, यूट्यूब पर छाए हुए हैं ‘बबुआ

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

फिल्म जीरो के बबुआ एएमयू में आ गए हैं। यह अलग बात है कि बबुआ के किरदार में शाहरुख खान के बदले साहिल खान नजर आ रहे हैं। कैंपस में इसकी जबरदस्त चर्चा है। एएमयू प्रशासन द्वारा एप एवं यूट्यूब चैनल शुरू करने की तैयारी है। हालांकि यूट्यूब पर एएमयू के छात्र पहले से ही छाए हुए हैं। चाहे छात्र संघ चुनाव हो या जिन्ना प्रकरण को लेकर हुए विवाद या कोई अन्य मामला। सभी अच्छे और विवादित विषय को यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता हैं।
एएमयू छात्र अपनी बातों को लोगों के पास बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया का इस्तेमाल बखूबी कर रहे हैं। एएमयू छात्र से आतंकी बने मन्नान वानी का वीडियो भी यूट्यूब पर वायरल हुआ था। छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रत्याशी अपनी घोषणा पत्र और एजेंडा यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। वर्तमान समय में एएमयू छात्र साहिल खान की फिल्म ‘बबुआ इन एएमयू’ चर्चा में है।

फिल्म जीरो में बबुआ सिंह का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है, जबकि बबुआ इन एएमयू में इस किरदार में शाहिद खान नजर आ रहे हैं। छात्र फुरकान, मोहम्मद शाद के अतिरिक्त जूस विक्रेता शब्बीर भाई भी इस फिल्म में किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं। शब्बीर भाई का डायलॉग ‘बबुआ सिंह सुना है कि जिसके पीछे लग जाते हो लाइफ बदल देते हो’ काफी पसंद किया जा रहा है। साहिल खान एएमयू फिल्म क्लब के सचिव रह चुके हैं और इससे पूर्व हमनवा फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया था। उन्होंने बताया कि 2 मिनट 11 सेकंड के इस फिल्म को शाहरुख खान के पास भी भेजा गया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com