Home अलीगढ़ गभाना में क्रिकेट को लेकर दो पक्ष भिड़े, सांप्रदायिक तनाव

गभाना में क्रिकेट को लेकर दो पक्ष भिड़े, सांप्रदायिक तनाव

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम

शुक्रवार की शाम को क्रिकेट को लेकर हुए विवाद की चिंगारी शनिवार की सुबह फिर से सुलग उठी। एक पक्ष ने शनिवार की सुबह बाजार में सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह खबर फैलते ही सब्जी विक्रेता के पक्ष में भी लोग आ जुटे और दोनों ओर से जमकर डंडे चले। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। दोनों ओर से तीन लोग घायल हुए हैं। दुकानदारों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया। शाम तक बाजार में एहतियातन पुलिस तैनात रही।

मारपीट की इस वारदात के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, सीओ संजीव दीक्षित के साथ ही प्रभारी निरीक्षक लोधा वीपी गिरी व चंडौस कोतवाल सीपी सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कस्बे के व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आए दिन बाहरी गांवों के लोग बाजार में आकर दुकानदारों से बदसलूकी व मारपीट करते हैं। 

शनिवार सुबह हुई मारपीट में एक पक्ष से दर्ज रिपोर्ट में कन्होई निवासी अशोक कुमार ने कहा है कि उनका भतीजा रोहित व गांव का योगेश सामान खरीदने साहिल उर्फ कुत्तू के दुकान के सामने पहुंचे तभी पहले से घात लगाए बैठे अरमान, सबरान, शमा, निजामुद्दीन, शाहरूख, गुलवार, गुड्डू, शकील, मुन्नू आदि ने डंडों से मारपीट की और फायर किया। इसमें रोहित और योगेश के साथ दूसरे पक्ष से अरमान घायल हुआ है। उधर दूसरे पक्ष से अलाउद्दीन ने पांच नामजद रोहित, भूरिया, योगेश कुमार, कान्हा व दीपक समेत आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर देर शाम गभाना थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। 

दोनों पक्षों में क्रिकेट मैच को लेकर विवाद था। इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं। कस्बे में पूरी तरह से शांति का माहौल है। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण फोर्स तैनात है।  
-संजीव दीक्षित, सीओ गभाना।

घरों पर लगाये मकान बिकाऊ के पर्चे
क्रिकेट को लेकर हुए विवाद के बाद गांव में तनाव है। दो समुदायों के बीच का मारपीट होने से पुलिस भी सतर्क हो गई है। इसके बाद भी एक समुदाय विशेष के लोगों ने अपने मकानों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पर्चे चिपका दिए। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस ने घरों पर चिपके पर्चे हटवाए।

मकानों पर पर्चे चिपकाने का काम शरारती तत्वों का था। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
– राघवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक गभाना।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com