झारखंड / संयुक्त मोर्चा टीम
Kolebira bypoll election results कांग्रेस ने झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी मात दी है. यहां से निर्दलीय विधायक एनोस एक्का को पैरा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में जिला कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया था, जिसके चलते उनकी विधायकी चली गई थी. इसके बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हुए हैं.
Kolebira bypoll election results झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी बसंत सोरेंग को 9,658 वोटों से करारी शिकस्त दी. इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. ये समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल पर मौजूद थे और लगातार कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई और 20 राउंड की मतगणना में कांग्रेस कभी पीछे नहीं हुई. चुनाव जीतने के बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कोलेबिरा की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस पर विश्वास जताने के लिए कोलेबिरा की जनता को धन्यवाद.’
आपको बता दें कि झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हुआ है, क्योंकि यहां से निर्दलीय विधायक एनोस एक्का को पैरा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में जिला कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया था, जिसके चलते उनकी विधायकी चली गई थी. इसके बाद से यह सीट खाली है.
कोलेबिरा सीट पर 20 दिसबंर को मतदान हुआ था. यहां से 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. झारखंड पार्टी के अयोग्य ठहराये गए विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का भी इस चुनाव मैदान में थीं. इस उपचुनाव में मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड पार्टी की प्रत्याशी मेनन एक्का का समर्थन किया, जबकि झारखंड विकास मोर्चा ने कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी का समर्थन किया. कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी, मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थित झारखंड पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था.
झारखंड में साल 2014 के बाद से अब तक 6 सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, जिनमें बीजेपी को एक सीट, कांग्रेस को दो और झारखड मुक्ति मोर्चा को तीन सीटों पर जीत मिली है. फिलहाल झारखंड में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में यहां पर विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार बसंद सोरेंग जनजातीय समाज से आते हैं. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कहा था, ‘मैं जनजातीय समाज से हूं. कोलेबिरा विधानसभा सीट में खारिया जनजाति के लोग बड़ी संख्या में हैं. ऐसे मैं जरूर जीतूंगा.’