126
उत्तर प्रदेश / संयुक्त मोर्चा टीम
हरदोई जिले के बघोली स्टेशन के अंतर्गत हुए एक भीषण हादसे में शनिवार को मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद अप व डाउन दोनों ही ट्रैक बंद कर दिए गए। राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 39 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया।
वहीं, हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
ये देखें हेल्पलाइन नंबर- 0591- 2420962
मुरादाबाद- 2101
बालामऊ- 47222