Home उत्तर प्रदेश मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, पांच ट्रेनें रद्द और 39 का रूट बदला, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर

मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, पांच ट्रेनें रद्द और 39 का रूट बदला, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर

by vdarpan
0 comment


उत्तर प्रदेश / संयुक्त मोर्चा टीम

हरदोई जिले के बघोली स्टेशन के अंतर्गत हुए एक भीषण हादसे में शनिवार को मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से हड़कंप मच गया।

हादसे के बाद अप व डाउन दोनों ही ट्रैक बंद कर दिए गए। राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 39 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया।

वहीं, हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।

ये देखें हेल्पलाइन नंबर- 0591- 2420962
मुरादाबाद- 2101
बालामऊ- 47222

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com