अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित एक नौकरी दिलाने वाली कंपनी पर बुलंदशहर के युवक ने नौकरी का झांसा देकर रकम ऐंठने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि कंपनी की तीन महिला कर्मचारियों ने नौकरी के नाम पर पांच हजार रुपये और हाईस्कूल की अंकतालिका जमा करा ली। जबकि एक फर्जी कंपनी में नौकरी के लिए भेज दिया।
यहां से नौकरी पसंद न आने की शिकायत की तो महिला कर्मचारी अब हाईस्कूल की अंकतालिका वापस देने की एवज में पांच हजार रुपये और मांग रही हैं। युवक ने ठगी की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उमेश चंद्र पुत्र हेतराम बुलंदशहर के थाना छतारी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी बीच अब नौकरी की तलाश में अलीगढ़ आया था। यहां रामघाट रोड पर एक नौकरी दिलाने वाली कंपनी का ऑफिस है। यहां जब संपर्क किया तो तीन महिलाओं ने उसे अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
इसकी एवज में पांच हजार रुपये और हाईस्कूल की अंकतालिका जमा करा ली और एक होटल में भेज दिया। यहां कुछ लोगों ने एक अंग्रेजी में लिखे फार्म पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद उसे नौकरी मिल गई। परंतु नौकरी देने वाली कंपनी ही फर्जी थी। वहां मजदूर के जैसे काम कराया जा रहा था।
इसकी शिकायत नौकरी दिलाने वाली कंपनी की महिलाओं से की तो उन्होंने पहले तो उन्होंने नौकरी छोड़ने से इंकार किया। इसके बाद हाईस्कूल की अंकतालिका भी नहीं दी। अब अंकतालिका देने के बदले फिर से पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है। युवक की शिकायत सुन एसएसपी ने उक्त कंपनी के खिलाफ जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।