आंध्रप्रदेश / संयुक्त मोर्चा टीम
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि नोटबंदी का मैंने शुरू से विरोध किया है. सरकार ने नई 2000 रुपये का नोट इसलिए चलाया जिससे वोट खरीदने का काम आसान हो सके.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने नोटबंदी को राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वोट खरीदने के काम को आसान कर दिया है. सरकार ने नई 2000 रुपये की नोट इसलिए चलाई जिससे एक आदमी जेब में कम से कम पैसे लेकर जाए और आसानी से एक-एक नोट देकर लोगों का वोट खरीद सके. नायडू का मानना है कि वह पूरे पांच साल जनता के बीच काम करते हैं इसलिए उन्हें चुनाव में पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं महसूस होती है.
नायडू ने कहा कि मैं नोटबंदी का शुरू से विरोध कर रहा हूं. केंद्र सरकार को मैंने एक रिपोर्ट भी सौंपा था. नोटबंदी के कारण मेरे राज्य में किसान, नौजवान से लेकर हर आम नागरिकों को दिक्कत झेलना पड़ा. नोटबंदी का इस्तेमाल बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान किया. बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी के पास पैसा नहीं था. बीजेपी ने उस चुनाव में खूब पैसा खर्च किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता और मैंने नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया था, लेकिन उन्हें धोखा दिया.
कर्जमाफी को बताया सही
किसान कर्जमाफी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नायडू ने कहा कि देश में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं और ऐसी स्थिति में क्या सरकार चुप बैठे. इस स्थिति से निपटने के लिए हमने कर्जमाफी की. वहीं, एक सवाल का जवाब देते हुए नायडू ने कहा कि वह जगन रेड्डी से नहीं डरते हैं. जगन रेड्डी अपने चुनाव क्षेत्र पुलीवेंदुला का भी ध्यान नहीं रखते और मेरी सरकार पुलीवेंदुला में जाकर काम कर रही है, जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो.