Home ब्रेकिंग न्यूज़ New GST Rate List: जानिए सरकार की राहत से कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर

New GST Rate List: जानिए सरकार की राहत से कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में GST Council की 31वीं बैठक में टैक्स की दरें कम करने का फैसला लिया गया. Council ने GST के 28 प्रतिशत के अधिकतम टैक्स के दायरे में आने वाली वस्तुओं में से 6 को 18 फीसदी वाले स्लैब में डाल दिया है. जानिए आखिर संशोधित जीएसटी दरों के लागू होने से कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी.

GST Council ने शनिवार को आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए 32 इंच तक के टीवी स्क्रीन, सिनेमा के टिकट और पावर बैंक समेत 23 वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती कर दी है. GST  की ये नई दरें एक जनवरी से लागू होंगी.

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में Council की 31वीं बैठक के बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने इन फैसलों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि GST की दरें कम करने के इस फैसले से सालाना राजस्व में 5,500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा.

Council ने GST के 28 प्रतिशत के अधिकतम टैक्स के दायरे में आने वाली वस्तुओं में से 6 को 18 फीसदी वाले स्लैब में डाल दिया है. इसके साथ ही 28 प्रतिशत के स्लैब में अब केवल 28 वस्तुएं बची हैं.

वित्त मंत्री ने बताया कि सिनेमा के 100 रुपये तक के टिकटों पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत की दर से और 100 रुपये से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी की GST लगेगा. पढ़िए आखिर किन-किन चीजों पर कितना-कितना जीएसटी घटाया गया.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com