अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
वेतन समझौते को पहले की तरह लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फैडरेशन की देशव्यापी हड़ताल के चलते जनपद की बैंकों में तालेबंदी की स्थिति रही। हड़ताल से अनभिज्ञ ग्राहक आए और बैंक बंद देखकर लौट गए। अफसरों ने घंटाघर स्थित एसबीआई मुख्य शाखा पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार को जमकर कोसा।
वेतन समझौते को पहले की तरह लागू करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार के साथ स्वास्थ्य बीमा में बढ़ोत्तरी सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों के विलय के विरोध में आल इंडिया बैंक आफीसर्स कन्फैडरेशन की देशव्यापी हड़ताल रही। हालांकि कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल नहीं थे, लेकिन बैंकों की चाबियां अफसरों के पास रहने के कारण बैंकों के ताले नहीं खुले।
इससे हड़ताल से अनभिज्ञ ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज चौथा शनिवार होने, फिर रविवार का अवकाश है। सोमवार को बैंक खुलेंगे तो मंगलवार को क्रिसमस और उसके अगले दिन यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी मौजूद रहे।