Home अलीगढ़ छात्र के निष्कासन की मांग को लेकर कॉलेज में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने काटा हंगामा

छात्र के निष्कासन की मांग को लेकर कॉलेज में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने काटा हंगामा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम

एसवी कॉलेज में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के आरोपी को निष्कासित करने को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। छात्र व छात्रा दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। पीड़ित छात्रा अपने अभिभावकों के साथ गुरुवार को प्रिंसिपल के पास पहुंची। उनके साथ हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश मंत्री संजू बजाज के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। 

इस दौरान आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर महेश चंद्र वार्ष्णेय और मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पीड़ित छात्रा के परिजन भी आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाया। हालांकि, आरोपी छात्र के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा बुधवार को दर्ज हो चुका है। उधर, कॉलेज प्रशासन ने कहा कि छात्र को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। सात दिन में आरोपी छात्र को अपना पक्ष रखने होगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com