Home अलीगढ़ चंडौस में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा

चंडौस में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम

बुलंदशहर के स्याना के बाद चंडौस इलाके के गौमत रोड पर बसे गांव ऊमरी के मजरा नगला जेत से सटे वन विभाग के बबूल वाले जंगल में गोकशी की घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह यहां गोवंश सरीखे अवशेष मिलने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। बबूलों वाले जंगल में चारा काटने पहुंची महिला ने काटे गए पशु अवशेष देखे तो इसकी सूचना गांव में दी। देखते ही देखते आसपास गांवों से भी लोग उमड़ पड़े। गोवंश काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

एक साथ चार गोवंश कटने और हंगामे से पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए। आनन फानन एसडीएम, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं पुलिस ने रामपुर शाहपुर के दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया है।

 गांव नगला जेत निवासी एक महिला सुबह 10 बजे पशुआें के लिए चारा लेने गांव के पास वन विभाग के बबूल वाले जंगल में गई थी। एक जगह झाड़ियों के पास कुत्ते दिखाई दिए तो महिला वहां पहुंची। कुत्ते पड़े हुए अवशेष नोच रहे थे। महिला ने लौटकर गांव में इसकी सूचना दी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने चंडौस थाना पुलिस को जानकारी देकर नाराजगी जताई।

सूचना पर चंडौस कोतवाल सीपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के समक्ष हंगामा करने वालों ने गोवंश काटने की बात कहते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों का आक्रोश देख पुलिस के हाथ, पैर फूल गए। तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। इस पर एसडीएम गभाना एपी सिंह, सीओ संजीव दीक्षित के साथ ही गभाना, लोधा, पिसावा, खैर कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीण दो घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे जिस पर एसडीएम व सीओ ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत कराया।  अपनी मौजूदगी में अधिकारियों ने जेसीबी मंगवाकर अवशेष को जमीन में दफन कराया। पशु तस्करों की धरपकड़ के लिए अधिकारियों ने पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस के अनुसार दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उधर ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव में चारागाह की खाली पड़ी जमीन पर गोशाला खोलने की मांग की है। वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।

-चंडौस में गोवंश बध के मामले में एसएसपी से फोन पर बात हुई। उनको पूरा मामला बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कुछ लोगों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया है।
-ठा. दलवीर सिंह, बरौली विधायक।

– गांव नगला जेत के जंगलों में गोकशी की जानकारी हुई है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए अधिकारियों से कहा गया है।-अनूप प्रधान विधायक खैर।

-गांव नगला जेत में आपत्तिजनक अवशेष मिले हैं। इन अवशेषाें की जांच कराई जा रही है। पशु काटने वालों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई है। जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा। – एपी सिंह, एसडीएम गभाना।

– गांव नगला जेत के जंगलों में तीन-चार पशुओं के अवशेष मिले हैं। सिर के हिस्से से देखने पर वह गायों के प्रतीत हो रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रामपुर शाहपुर से दो संदिग्ध पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं। जल्द सही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। – संजीव दीक्षित, सीओ गभाना।

रामपुर-शाहपुर, जामुनका, शहजपुरा निशाने पर
वैसे अपने जिले में चंडौस का गांव रामपुर शाहपुर गोकशी के इस अवैध धंधे के चर्चित है और अक्सर सुर्खियों में रहता है। मगर इस बार घटना रामपुर शाहपुर से करीब सात-आठ किमी दूर दूसरी दिशा में हुई है। घटनास्थल के पास जामुनका व शहजपुरा दो गांव ऐसे हैं, वहां के कुछ लोगों पर पुलिस का शक है। इस आधार पर पुलिस इन तीनों गांवों के पेशेवरों को निशाने पर लेकर कार्रवाई में जुटी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com