आगरा / संयुक्त मोर्चा टीम
जहां एक ओर योगी सरकार ने भूमाफिया पर शिकंजा कसने के लिए अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ही भूमाफिया को बचाने के लिए सिफारिश कर रहे हैं।
आगरा के फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने बनवारी लाल वर्मा का नाम भूमाफिया सूची से निकालने की सिफारिश की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि गलत तथ्यों के आधार पर बनवारी लाल का नाम भूमाफिया सूची में शामिल किया गया है।
प्रदेश में सत्ता संभालते ही पिछले साल योगी सरकार ने भूमाफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए जिला स्तर पर भूमाफिया की सूची तैयार करने के लिए कहा गया था। पहले सूची में 16 भूमाफिया के नाम शामिल किए गए थे।
विधायक ने पत्र में लिखीं ये बातें
मगर, बाद में प्रशासन ने इसमें से पांच नाम हटा दिए। वर्तमान में जिला स्तरीय भूमाफिया सूची में 11 नाम हैं। इनमें से रहनकलां निवासी बनवारी लाल का नाम हटाने की विधायक जितेंद्र वर्मा ने सिफारिश की है।
डीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि बनवारी लाल का नाम गलत तथ्यों के आधार पर भूमाफिया सूची में रखा गया है। जबकि उपजिलाधिकारी एत्मादपुर ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट दर्शाया था कि बनवारी लाल को भूमाफिया घोषित किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता। मगर, उनकी इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले में विधायक का कहना है कि इससे पहले भी बनवारी लाल की जांच कराई गई थी लेकिन उनके खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हो सका था। फिर भी गलत तरीके से उनका नाम भूमाफिया की सूची में रखा गया है।