Home उत्तर प्रदेश चोरों से अब भगवान भी सुरक्षित नहीं, वृंदावन के दो मंदिरों से नगदी सहित मूर्तियां चोरी

चोरों से अब भगवान भी सुरक्षित नहीं, वृंदावन के दो मंदिरों से नगदी सहित मूर्तियां चोरी

by vdarpan
0 comment

मथुरा / संयुक्त मोर्चा टीम
मथुरा जिले में बेखौफ चोरों से जहां इंसान दहशत में है। वहीं अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है। वृंदावन के चीर घाट स्थित दो मंदिरों में चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दो मंदिरों से हजारों रुपए की नगदी एवं मूर्तियां चोरी हो गईं।
रात को चोर हनुमान मंदिर से घंटे-घड़ियाल एवं दान पात्र में रखे करीब 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वहीं पास स्थित शिव मंदिर से पीतल की चार मूर्तियों भी चुरा ली गईं। शनिवार सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। मंदिरों के पुजारी ने थाने में तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है।

उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इलाके में रोजाना कोई न कोई वारदात हो रही है। अभी तक चोर इंसानों के घरों को निशाना बना रहे थे। अब मंदिरों में भी चोरी होने लगी है। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com