अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
खैर बाइपास पर गगन पब्लिक स्कूल की सात वर्षीय बच्ची की मौत पर भीड़ उग्र हो गई। भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया। इसी बीच चालक भीड़ के हाथ लगने से पहले ही कूदकर भीड़ में शामिल हो गया। उग्र भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर तोड़फोड़ की। साथ
भीड़ वहां आने वाले वाहन चालकों के साथ भी मारपीट कर रही थी। हंगामे की सूचना पर पहले लैपर्डकर्मी आए। भीड़ ने उन्हें भी दौड़ा लिया। जान बचाकर भागे सिपाहियों ने अपनी बाइक को वहीं छोड़ गए। भीड़ ने बाइक में आग लगा दी। इधर, कंट्रोल रूम पर भारी हंगामे की सूचना पहुंचते ही थाना क्वार्सी, थाना सिविल लाइंस, थाना बन्नादेवी, थाना गांधी पार्क सहित कई थानों के फोर्स के साथ एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी और एडीएम सिटी एसबी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सारसौल चौराहा से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगवाई।
इसके बाद फोर्स ने मौके पर कमान संभाल भीड़ को लठियाकर भगाने का काम किया। इसके बाद लगभग 10 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। साथ ही एहतियातन पुलिस बल भी तैनात कर दिया। दिन भर नगला कलार में फोर्स तैनात रहा।