अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
जिले के प्रधान डाकघर कार्यालय के गेट पर लगे भगवा रंग में रंगे लेटर बॉक्स को देखकर पोस्ट मास्टर जनरल मनीषा सिन्हा भड़क उठीं। उन्होंने इस मामले पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को कड़ी फटकार लगाई। औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें परिसर में कई जगह अव्यवस्थाएं इस लापरवाही मिलीं। इस पर उन्होंने एसएसपी जीएन प्रसाद को संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आगरा से आई पीएमजी मनीषा सिन्हा ने प्रधान डाकघर कार्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी निगाह गेट पर लगे पांच लेटर बॉक्सों पर पड़ी। उन्हें यहां लगे पांच में से दो लेटर बॉक्स ही विभाग के यूनिक रंग (लाल) में मिले। दो बॉक्स हरे और नीले रंग में रंगे थे। इसके साथ ही एक बॉक्स भगवा रंग में रंगा नजर आया तो उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब कर लिया। पीएमजी के सवालों पर अधिकारी बगले झांकते नजर आए। जब उन्होंने बॉक्सों में आने वाले पत्रों के संबंध में जानकारी मांगी तो अधिकारी रजिस्टर और बॉक्स की चाबियां तक उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इससे पूर्व पीएमजी ने यहां स्थित अस्पताल में विभागीय कर्मचारियों को मिलने वाली इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
यहां दवाओं की कमी पाई गई एवं अस्पताल बिल्डिंग की दशा भी खराब मिली। पासपोर्ट कार्यालय में आवेदनों की स्थिति देखी, आवेदकों को यहां मिलने वाली सुविधाओं को परखा। यहां छोटी-छोटी कई खामियां मिलीं। इसके बाद उन्होंने डाक कर्मियों की कालोनी का निरीक्षण किया। यहां गंदगी और जनरेटर रूम की दशा देख अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। वरिष्ठ डाक अधीक्षक जीएन प्रसाद ने बताया कि पीएमजी ने सभी खामियों को जल्द दुरुस्त कराने एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।