Home उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद: छत्तीसगढ़ में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए अनिल जैन, अमित शाह ने बनाया था प्रदेश प्रभारी

फिरोजाबाद: छत्तीसगढ़ में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए अनिल जैन, अमित शाह ने बनाया था प्रदेश प्रभारी

by vdarpan
0 comment

फिरोजाबाद / संयुक्त मोर्चा टीम
मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद डा. अनिल जैन छत्तीसगढ़ में कोई करिशमा नहीं दिखा पाए और वहां पार्टी चारों खाने चित हो गई। पार्टी ने चुनाव में उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया था।
अमित शाह टीम में शामिल डा. अनिल जैन के बडे़ भाई नानक चंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं। डा. अनिल जैन तीन दिसंबर को प्रशासन के आयोजित दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेने फिरोजाबाद आए थे। उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

मंगलवार को चुनाव के नतीजे आए तो डा. अनिल जैन के दावों की भी हवा निकल गई। छत्तीसगढ़ का प्रभारी होने के बाद भी वह अपने प्रभार वाले राज्य में जीत तो दूर की बात रही, सम्मानजनक सीटें भी नहीं दिला पाए। यहां भाजपा को मात्र 16 सीट मिली हैं। जबकि कांग्रेस को यहां 68 सीटें मिलीं।

स्थानीय लोगों की जुबां पर भी भाजपा में डा. अनिल जैन की रणनीति पूरी तरह से फेल होने की चर्चा रही। डा. अनिल जैन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर बंद था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com