Home उत्तर प्रदेश पत्नी से छीनकर लाया 10 माह का मासूम बेटा, भूखा होने पर रोया तो बेरहमी से मार डाला

पत्नी से छीनकर लाया 10 माह का मासूम बेटा, भूखा होने पर रोया तो बेरहमी से मार डाला

by vdarpan
0 comment

मथुरा / संयुक्त मोर्चा टीम
मथुरा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मां से दूर हुआ 10 माह का मासूम जब रात को रोया तो पिता ने उसे उठाकर ईंटों के ढेर पर फेंक दिया। सुबह को फिर जब भूखा मासूम रोया तो पिता शैतान बन गया।
बेदर्द बाप मासूम की गर्दन और सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बेटी की भी हत्या करना चाहता था लेकिन तीन साल की बेटी ने भागकर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के नाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल दहला देने वाली यह वारदात नौहझील के गांव मिट्ठौली की है। इस गांव का निवासी राजू जाटव टेंपो चलाता है। राजू का पत्नी मुन्नी से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। मुन्नी तीन साल की बेटी को लेकर मायके में ही रह रही थी।
रात में ईंटों पर फेंका, सुबह मार डाला
दस माह पहले मुन्नी ने एक बेटे को भी जन्म दिया। सोमवार को राजू पत्नी और बच्चों को लाने की कहकर घर से निकला था। पुलिस का कहना है कि वो ससुराल अलीगढ़ के गांव बिचपुरी में पहुंचा और पत्नी को समझा-बुझाकर ले आया।

बताया जाता है कि रास्ते में राजू ने मुन्नी की पिटाई शुरू कर दी। मुन्नी वहां से अपनी जान बचाकर भाग आई। राजू तीन साल की बेटी अंजलि और दस माह के बेटे ओमवीर को लेकर अपने घर आ गया।

पड़ोसियों के मुताबिक रात में 10 माह का बच्चा काफी रो रहा था। राजू ने उसे घर के बाहर पड़ी ईंटों पर फेंक दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए थे। पड़ोसियों ने बच्चे को उठाकर राजू को सौंपा और समझा दिया।
बेटी ने भागकर बचाई जान
मंगलवार की तड़के राजू ने बेटी और बेटे की फिर पिटाई शुरू कर दी। बेटी तो बचकर भाग निकली, लेकिन वो अपने दस माह के बेटे की गर्दन और पेट पर पैर रखकर खड़ा हो गया। बच्ची की सूचना पर जब तक पड़ोसी पहुंचे मासूम की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के नाना कालीचरन पुत्र गंगा सहाय ने मुकदमा दर्ज कराया है।

नशे का आदी है राजू

राजू जाटव नशे का आदी है। नशे को लेकर ही पति पत्नी के बीच विवाद रहता था। जब राजू नहीं सुधरा तो मुन्नी को उसके घर वाले बुलाकर ले गए थे। अब उसने ससुराल में जाकर भरोसा दिलाया था कि वह नशा छोड़ चुका है। गांव वालों का कहना है कि नशे का आदी होने के चलते आए दिन पत्नी और बच्चों को पीटता था। एक साल से पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी।
गांव वालों ने की राजू की धुनाई
बच्चे को मारने वाले पिता की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। यह गुस्सा ग्रामीणों का बच्चे की बेरहमी से हत्या करने पर था। बाद में राजू को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इस संबंध में थाना नौहझील प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि मृतक मासूम के नाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com