अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
पेट्रोल-डीजल के धुएं से प्रदूषित वातावरण में रह रहे अलीगढ़ वासियों को नए साल में पर्यावरण की दृष्टि से मुफीद सीएनजी पंप का तोहफा मिलेगा। इन पंपों के लिए एनओसी की होड़ में जुटे 15 पेट्रोल पंप स्वामियों में से कुराना टप्पल के पंप मैसर्स लक्ष्मी नारायण फिलिंग स्टेशन सबसे आगे निकल गया है।
आईओसीएल के सौजन्य से खुलने वाले इस सीएनजी पंप के स्वामी ने एनओसी की सभी बाधाएं पूर्ण कर ली हैं। अब उसे प्रशासन की अंतिम मोहर का इंतजार है। दो अन्य पंप जय किसान फिलिंग स्टेशन बेसवां एवं टप्पल फिलिंग स्टेशन, टप्पल भी इस दौड़ में थोड़ा ही पीछे हैं। उनकी भी अधिकांश एनओसी पूर्ण हो चुकी हैं।
आईओसीएल एवं अडानी की कंपनी को मिला है ठेका
हाल ही में हुए करार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीएनजी पंप खोले जाने का ठेका इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड एवं अडानी की कंपनी को मिला है। इसमें आईओसीएल का पूरे प्रदेश में अपना स्ट्रक्चर है। एनओसी के लिए आवेदन करने वाले सभी 15 पंप आईओसीएल से संबद्ध हैं। इनके सबसे पहले अस्तित्व में आने की संभावना है, जबकि अडानी की कंपनी को अभी स्थापित करना है।
यह पंप स्वामी हैं एनओसी की कतार में
-मैसर्स वसुंधरा फिलिंग स्टेशन पीएसी रामघाट रोड
-मैसर्स नौरंगराय जैन एंड संस, एटा रोड नौरंगाबाद
-मैसर्स सतनाम फिलिंग स्टेशन सारसौल, जीटी रोड
-मैसर्स सचदेव मोटर सारसौल, जीटी रोड
-मैसर्स कुमार सर्विस स्टेशन एटा चुंगी, जीटी रोड
-मैसर्स राजकुमार फिलिंग स्टेशन खैर बाईपास
-मैसर्स जयराम एंड संस, सारसौल, जीटी रोड
-मैसर्स शिवा फिलिंग स्टेशन आगरा रोड
-मैसर्स वसुंधरा फिलिंग स्टेशन एडोग 12 नंबर नरौना अकापुर, रामघाट रोड
-मैसर्स जय किसान फिलिंग स्टेशन, बेसवां, मथुरा रोड
-मैसर्स टप्पल फिलिंग स्टेशन टप्पल
-मैसर्स अशोक फिलिंग स्टेशन, गौमत
-मैसर्स जय दुर्गे फिलिंग स्टेशन, खैर
-मैसर्स लक्ष्मी नारायण फिलिंग स्टेशन, कुराना, टप्पल
-मैसर्स भागीरथी फिलिंग स्टेशन, बैजला
सीएनजी पंप के लिए वांछित स्थान
-15 बाई 10 स्क्वायर मीटर
-आम पेट्रोल पंप के लिए 30 बाई 30 स्क्वायर मीटर
11 पुराने तथा चार नए स्थान पर खुलेंगे पंप
जिले में खुलने जा रहे 15 सीएनजी पंपों में से 11 पुराने स्थान पर ही खुलेंगे। यानि कि पेट्रोल पंप स्वामी अपने पंप में अतिरिक्त स्थान लेकर इनकी स्थापना कराएंगे। चार पंप नए स्थानों पर खुलेंगे।
यह हैं एनओसी के प्रावधान
-पहले से स्थापित पेट्रोल पंप है और उसी परिसर में सीएनजी पंप स्थापित करना है तो पुलिस, राजस्व, लैंड कंट्रोलर, फायर, एडीए एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग, महानगर के दायरे में है तो नगर निगम, 20 किमी के दायरे से बाहर तो विकास प्राधिकरण, पीडब्लूडी से लेनी होगी एनओसी।
-नये स्थान पर खोल रहे हैं पंप तो 11 विभागों मसलन वन, पुलिस, राजस्व, जीएम डीआईसी, लैंड कंट्रोलर, फायर, नगर निगम या विकास प्राधिकरण, पीडब्लूडी, प्रदूषण नियंत्रण एवं दो अन्य।
सीएनजी पंप के लिए आए आवेदनों की रोजाना समीक्षा की जा रही है। कोशिश यह है कि 15 दिसंबर तक आवेदन करने वाली सभी फर्मों को एनओसी जारी हो जाए।
– नीरज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी