अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
एएमयू कोर्ट की विशेष बैठक में बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुदीन चांसलर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं नवाब इब्ने सईद खान आफ छतारी प्रो चांसलर और पद्मश्री प्रोफेसर सैयद जिल्लुरहमान आनरेरी ट्रेजरार निर्वाचित हुए हैं। सैयदना और नवाब छतारी लगातार दूसरी बार चुने गए हैं।
वहीं पदम श्री प्रोफेसर जिल्लुरहमान पहली बार ट्रेजरार बने हैं। एएमयू के एनआरएससी क्लब में सुबह 11:00 बजे से कोर्ट की विशेष बैठक प्रारंभ हुई। इंतजामिया के पैनल के खिलाफ नामांकन नही होने से तीनों निविरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गए।
कोर्ट की बैठक में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, राजवीर सिंह राजू भैया, भोला सिंह और कुंवर भारतेंदु आदि शामिल नहीं हुए। छात्रों ने कोर्ट की बैठक में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम का विरोध करने का ऐलान किया था।