Home अलीगढ़ एएमयू में चिकन की कड़ाही में पूड़ियां तलवाईं, शाकाहारी छात्रों ने जताया गुस्सा

एएमयू में चिकन की कड़ाही में पूड़ियां तलवाईं, शाकाहारी छात्रों ने जताया गुस्सा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एसएस नार्थ हॉल के डाइनिंग हॉल में चिकन तले तेल में पूड़ियां तलवाकर परोसने को लेकर शाकाहारी छात्रों में गुस्सा है। छात्रों ने धर्म भ्रष्ट करने का आरोप भी लगाया है। एसएस नार्थ हॉल में रह रहे छात्र गनेशी लाल को मंगलवार सुबह 5:30 बजे सूचना मिली कि जिस तेल में छात्रों के लिए सुबह के नाश्ते के लिए पूड़ियां सेंकी जा रही हैं, वह तेल देखने मे खराब लग रहा है। इसके बाद गनेशी लाल, विनय गोविल समेत कई छात्रों के साथ डाइनिंग हॉल पहुंच गए। हॉल में देखा कि तेल का रंग बदला हुआ है और खराब नजर आ रहा है। छात्रों ने कर्मचारियों से पूछताछ की, तो पता चला कि इसी तेल में एक दिन पहले चिकन तला गया था। इतना सुनते छात्र गुस्से से भर गए। उनकी कर्मचारियों से कहासुनी भी हो गई। बावजूद इसके उसी तेल में पूड़ियों के लिए आटा गूंथा गया। छात्रों का कहना है कि जब इस पर आपत्ति जताई तो कर्मचारियों ने कहा कि यह तो पहले से ही इसी प्रकार पूड़ियां सेंकी जाती रही हैं। छात्रों ने बुधवार को हॉल के प्रोवोस्ट से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद छात्रों ने कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को ईमेल से मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। मगर यहां से कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार इस मामले को लेकर छात्रों ने रणनीति बनाने के लिए छात्र नेता सोनवीर सिंह की अगुआई में आफताब हॉल के कैंटीन में बैठक की। बैठक में वरिष्ठ छात्रों के अलावा गौरव राठौर, बिंदुसार, विनय गोविल, ऋषि शर्मा, आदेश चौधरी, सुनील चौधरी, अनुपम गुप्ता, नितिन, मनोज आदि मौजूद रहे। उधर, हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. ए बुखारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बावर्ची मनोज से इस मामले में बातचीत की, तो उसने बताया कि पूड़ियां अलग तेल में तली गई थीं। प्रोवोस्ट ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। शाकाहारी छात्रों को चिकन तले हुए तेल में खाना बनाकर खिलाना बहुत ही घिनौना कृत्य है। इससे हिंदू छात्रों की भावनाएं आहत हुई हें। अगर प्रशासन की मिलीभगत नहीं होती तो अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। इस कुकृत्य के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। साथ ही एएमयू इंतजामियां की ओर से हिंदू छात्रों से माफी मांगकर भविष्य में ऐसी घटना न होने देने के लिए छात्रों को आश्वस्त किया जाएगा। -सोनवीर सिंह, छात्र एमटेक अंतिम वर्ष आज कोर्ट मेंबर की बैठक में उठेगा मुद्दा : मानवेंद्र राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति भारत सरकार के सदस्य डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रविवार को होने वाली एएमयू कोर्ट मेंबर की बैठक में कोर्ट मेंबर से यह मुद्दा उठवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाकाहारी छात्रों को चिकन के तले तले में पूड़ियां तलवाकर परोसना कुकृत्य है। हर हॉल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मांसाहारी व शाकाहारी भोजन बनना चाहिए। किसी को भी किसी का धर्म भ्रष्ट करने का अधिकार नहीं है। हिंदू छात्रों की भावनाएं आहत हुई हैं। आस्था से खिलवाड़ करना देशद्रोह के समान है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com