अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
इंग्लैंड के टाइम्स हायर एजूकेशन की रैंकिंग में देशभर के विश्वविद्यालयों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लाइफ साइंस संकाय को पहला स्थान मिला है। यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा व शोध के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के आधार पर उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की रैंकिंग के लिए मशहूर है।
टाइम्स हायर एजूकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 के तहत एएमयू के लाइफ साइंस संकाय को भारत के विश्वविद्यालय के बीच प्रथम व समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के बीच तृतीय स्थान दिया है। इसके साथ ही शैक्षणिक व शोध संदर्भ के वर्ग में उक्त संकाय का स्कोर पिछली सभी रैंकिंग से बेहतर है।
एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इस सफलता पर विश्वविद्यालय व विशेष रूप से लाइफ साइंस संकाय के शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता एएमयू बिरादरी के लिए गौरव की बात है।