Home अलीगढ़ हाथरस: खेत में काम कर रहे मजदूर को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला, दो अन्य घायल

हाथरस: खेत में काम कर रहे मजदूर को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला, दो अन्य घायल

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
आवारा पशु लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं। कोतवाली सदर क्षेत्र के नहरोई गांव के खेतों में काम कर रहे एक मजदूर को सांड ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस मजदूर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे दो युवकों को भी सांड़ ने घायल कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा, दिलाया, तब लोगों ने जाम खोला। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
शहर के बाला पट्टी निवासी पप्पू (५० वर्ष) पुत्र नेकसेराम शनिवार की सुबह गांव नहरोई निवासी आकाश के खेत में काम कर रहा था। इसी बीच वहां पर एक आवारा सांड घूमता हुआ आ गया। पप्पू जब उसे भगाने लगा, तो पर सांड ने उसे सींग से ऊपर उठाया और जमीन पर पटक दिया। यह देख पप्पू को बचाने के लिए गांव नहरोई निवासी गौरव व कुंवरपाल भागे तो उनको भी सांड ने उन्हें भी घायल कर दिया।

दोनों युवकों के भागने के बाद सांड और खूंखार हो गया और पप्पू को उठाकर जमीन पर कई बार पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर आए अन्य लोगों के पहुंचने पर सांड वहां से चला गया। यह लोग पप्पू को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसके शव को अपने साथ ले गए। गुस्साए लोगों ने शव नहरोई गांव के पास आगरा-अलीगढ़ एनएच पर रखकर जाम लगा दिया। इससे वहां आवागमन अवरुद्ध हो गया।

मृतक के परिवार की महिलाएं सड़क पर ही दहाड़े मार-मारकर रोई। यहां पर थाना पुलिस पहुंच गई और फिर एसडीएम अरुण कुमार व सीओ सदर सुमन कनौजिया भी आ गई। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर गुस्साए लोगों को शांत किया और यह भरोसा दिलाया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। तदुपरांत आधा घंटे बाद लोगों ने जाम खोला। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेजा गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com