Home अलीगढ़ इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी ने तैयार किया सासनी में हैप्पी स्कूल

इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी ने तैयार किया सासनी में हैप्पी स्कूल

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़। हाथरस
इनरविहील क्लब आॅफ अलीगढ सिटी की पहल से बुधवार को सासनी के उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलौठी में पड़ने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखर गयीं। क्लब की मंडल अध्यक्ष सरोज कटियार ने हैप्पी स्कूल का उद्घाटन किया।
इनरव्हील कलब आफ अलीगढ सिटी ने तीन महीने पहले आठ स्कूल गोद लिए थे। इनमे से एक हैप्पी स्कूल घोषित कर दिया गया है। स्कूल मे शौचालय, हैंड़ वाशिंग स्टेशन, पुस्तकालय, खेलने का सामान, स्टाफ रूम, जूते, बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल गेट आदि सुविधाऐ उपलब्ध करायी है।
क्लब की अध्यक्ष पारूल जिन्दल ने बताया कि बाकी सात स्कूल 25 नवंबर को मंड़ल अध्यक्ष सरोज कटियार द्वारा हैप्पी स्कूल घोषित किए जाएंगे ।
इन सरकारी स्कूलो को हैप्पी स्कूल बनाने मे हमारी क्लब की सभी सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।
इनमे कविता गुप्ता, ड़ा लकी गुप्ता, श्रद्धा विजय, डा रूपाली शेखर, अर्चना अग्रवाल, डाॅ तनु वार्ष्णेय आदि का विशेष सहयोग रहा । क्लब अध्यक्ष ने बताया कि निकट भविष्य मे इन स्कूलो के शिक्षकों हेतु टीचर्स ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com