Home अलीगढ़ बचपन में डांडिया की मस्ती मे झूमे बच्चे, देशभर में नवरात्र की धूम

बचपन में डांडिया की मस्ती मे झूमे बच्चे, देशभर में नवरात्र की धूम

by vdarpan
0 comment

कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़
नवरात्रि के मौके पर सासनी गेट स्थित बचपन प्ले स्कूल में दुर्गा पूजा व डांडिया का आयोजन किया गया l जहां शहरभर में डांडिया महोत्सव के आयोजन हो रहे है। वही बचपन स्कूल के नन्हें बच्चो ने डांडिया खेल कर देवी आराधना की स्तुति की l रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चो ने माता के भजनो पर जमकर डांडिया खेला l प्रिन्सिपल पारुल जिंदल ने बच्चो को दुर्गा पूजा के महत्व के बारे में बताया l स्कूल की शिक्षिकाओ ने बच्चो को तिलक लगा कर दुर्गा पूजा कराई और शुभकामनाये दी l इस अवसर पर मोनिका, प्रियंका , शिप्रा, प्रीति शिल्पी आदि मौजूद थे
-नवरात्रि के त्योहार का रहता है बेसब्री से इंतजार
नवरात्रि को देश के हर राज्य में अलग अलग अंदाज में मनाया जाता है. नौ दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में गरबा, कंचके और डांडिया का विशेष महत्व होता है।
दरअसल गरबा एक नृत्य है जो लोग भक्ति में लीन होकर करते हैं। जैसे पंजाब में मां का जगराता कर लोग अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं। उसी प्रकार गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में गरबा और डांडिया को विशेष रूप से इस त्योहार पर किया जाता है।
इस दौरान बच्चों, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस पारंपरिक नृत्य करते हैं. गरबा और डांडिया को सिर्फ नवरात्रि में करने के भी वजह है. ऐसा माना जाता है कि मां भगवती को गरबा नृत्य खूब पसंद है. इसीलिए भक्त नौ दिन तक गरबा और डांडिया का आयोजन करते हैं. ये पारंपरिक नृत्य केवल राजस्थान और गुजरात में ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नौ दिन तक डांडिया का आयोजित किया जाता है।
-पहले नवरात्र को इस मुहूर्त और मंत्र के साथ करें कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा
शारदीय नवरात्रि 2017 में गरबा और डांडिया का आयोजन कर सुहागिन महिलाएं दूसरी सुहागिन महिलाओं को सुहाग की चीजें उपहार में देती हैं जैसे सिंदूर, लाल चूड़ी, बिंदी आदि. इस दौरान रात भर चलने वाले उत्सव में सांस्कृतिक गीत भी गाए जाते हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com