Home अलीगढ़ हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, हर भारतीय की आंख का पानी है यह:पदमभूषण नीरज

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, हर भारतीय की आंख का पानी है यह:पदमभूषण नीरज

by vdarpan
0 comment

कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़
हिन्दी भारत माँ की बिंदी है,जन गण मन की वाणी है। यह भाषा भर नहीं, हर भारतीय की आंखो का पानी है। हिन्दी दिवस के अवसर पर गुरुवार को अलीगढ़ में रामघाट रोड़ स्थित टीकाराम कन्या महाविद्यालय में ये पंक्तियां पदमभूषण महाकवि गोपालदास नीरज ने पढ़ी। इस अवसर पर इनरव्हील कलब आफ अलीगढ सिटी द्वारा पदमभूषण नीरज जी का सम्मान भी किया गया।
इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी द्वारा टीकाराम कालेज मे हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया।क्लब अध्यक्ष पारूल जिन्दल ने श्री नीरज जी को उनकी हस्त चित्रित तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया।
क्लब के संस्थापक डॉ. पीसी गुप्ता ने शाल उढाकर और विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय की ओर से उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर हिन्दी दिवस पर कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता मे छात्राओ ने भाग लिया।
श्वेता गर्ग , सीमा जैन व चर्चित सिंह द्वारा नीरज जी की कविताओ को मधुर वाणी मे प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और अधिक रोचकता प्रदान की।
महाकवि नीरज जी ने कहा कि
हिन्दी भारत माँ की बिंदी है
जनगण मन की वाणी है
यह भाषा भर नही
भारतीयों की आंखो का पानी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे कविता गुप्ता, सारिका सक्सेना, ड़ा तनु, ड़ा लकी, नीना गुप्ता, गीतिका, दीपिका, सीमा, शुभ्रा, वर्षा, अर्चना आदि का सहयोग रहा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com