Home अलीगढ़ पथराव के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा में रही अंबोलिया वाली गली, माहौल सामान्य

पथराव के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा में रही अंबोलिया वाली गली, माहौल सामान्य

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
विहिप के अयोध्या कूच आह्वान से ऐन पहले शनिवार रात शहर के जीटी रोड पर मालगोदाम के सामने की अंबोलिया वाली गली में हुए पथराव व मस्जिद के दरवाजे का शीशा तोड़ने की घटना के बाद अब रविवार को दिन भर हालात सामान्य रहे। हां, एहतियातन यह इलाका जरूर दिन भर कड़े सुरक्षा घेरे में रहा और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी नजर बनाए रहे। इधर, रात के इस झगड़े में दोनों ओर से मुकदमे बन्नदेवी थाने में दर्ज कराए गए हैं और रात में हिरासत में लिए गए दो युवकों को शांति भंग में पाबंद किया गया है।
शनिवार रात यहां नवनिर्मित पुलिया से स्कूटी निकालने को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत के चलते बखेड़ा हो गया था। स्कूटी निकाल रहे युवकों ने अपने साथियों की मदद से हमलावर होकर गली में नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया और मस्जिद के दरवाजे पर लगा शीशा डंडे मारकर व पथराव कर तोड़ दिया था। खबर पर तत्काल पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर तीन लोग हिरासत में लिए हैं, जबकि दो घायलों को दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया था। खबर पर कई थानों के फोर्स के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए थे।

स्कूटी निकालने आए युवकों में से एक आकाश गुप्ता ने खुद को हिंदू जागरण मंच का पूर्व महानगर अध्यक्ष बताया था। झगड़े में आकाश व उसका भाई विकास जख्मी हुए थे। इंस्पेक्टर बन्नादेवी जावेद खां के अनुसार इस मामले में एक मुकदमा मालगोदाम पर बिरयानी की ढकेल लगाने वाले अंबोलिया गली के ही युवक आसिफ ने दर्ज कराया है, जिसमें आकाश गुप्ता, उसके भाई विकास गुप्ता सहित 15-20 अज्ञात को आरोपी बनाया है। कहा गया है कि यह लोग अपनी स्कूटी निकालकर लाए और मेरे दरवाजे पर खड़ी कर दी। इसके लिए मना किया तो गाली गलौज करने लगे। इसी बात पर झगड़ा शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुलाकर पथराव कर दिया। साथ ही घर में घुसकर मारपीट कर दी। वहीं दूसरा मुकदमा खुद आकाश गुप्ता की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि जब वह अपने भाई के साथ पुलिया से स्कूटी निकाल रहा था, तभी पहले से पान की दुकान पर घात लगाए बैठे रंजिशन हमलावर होकर मारपीट करते हुए पथराव कर हमें जख्मी कर दिया। साथ ही गले से जंजीर लूट ली। इस मुकदमे में पाकीजा पान वाले के अलावा आरिफ आदि सात-आठ आरोपी बनाए गए हैं।

हिंजाम नेता का आरोप, माहौल बिगाड़ने को खुद की मस्जिद में तोड़फोड़
आकाश की तहरीर के अनुसार कहा गया है कि आरोपी यह कहते हुए उस पर हमलावर हुए कि साला बहुत मस्जिदों के लाउड स्पीकर उतरवाने को ज्ञापन देता है। इसे लेकर उन्होंने खींचकर मारपीट शुरू की। साथ ही मारपीट करते समय यह कह रहे थे कि यह लोग कल राम मंदिर बनाने चले हैं। मस्जिद में तोड़फोड़ कर दो, जिससे माहौल बिगड़ जाएगा। साथ में कानून व्यवस्था भी प्रभावित होगी और 25 तारीख का माहौल धार्मिक उन्माद में बदल जाएगा।
-रात कुछ लोगों ने जानबूझकर साजिश बिगाड़ने के इरादे से बेवजह की बात पर झगड़ाकर पथराव किया था। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। अब माहौल सामान्य हैं। एहतियातन पुलिस बल तैनात है। बाकी आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उन्हें चिह्नित करने का प्रयास जारी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com