Home अलीगढ़ अलीगढ़: दो समुदायों में झड़प के बाद बवाल, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

अलीगढ़: दो समुदायों में झड़प के बाद बवाल, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
चंडौस के गांव माजरा अजनिया में सोमवार को दो समुदायों के बीच झड़प की वजह से गांव में बवाल हो गया। झड़प के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और एक दूसरे पर पथराव किया। मामले की सूचना पर एसडीएम, सीओ और एसपी सिटी समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गांव अजनिया में एक समुदाय के दो पुरुष और एक महिला मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी बीच युवक वकील, पुत्र जुल्ला खां ने मोटरसाइकिल के पास पटाखा जलाकर फेंक दिया। जिसे लेकर दोनों के बीच झड़प शुरू हुई जिसने बाद में बवाल का रूप ले लिया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे के साथ-साथ पथराव किया गया।

इस बीच किसी ने पुलिस को गांव में मंदिर तोड़े जाने की सूचना दे दी, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तमाम अधिकारी समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों तरफ से छह लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com