Home अलीगढ़ सिटी रेलवे स्टेशन से समुद्री सीपों सहित आरपीएफ ने दो को दबोचा

सिटी रेलवे स्टेशन से समुद्री सीपों सहित आरपीएफ ने दो को दबोचा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
आरपीएफ ने सिटी रेलवे स्टेशन पर दो लोगों को समुद्री सीप सहित पकड़ा है। यह सीप इलाहाबाद बांद्रा लखनऊ एक्सप्रसे के जरिए हाथरस मंगवाए गए थे। समुद्री सीप वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं। वन विभाग ने जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया है और बरामद सीपों को अपने कब्जे में ले लिया है।

रविवार की दोपहर को बांद्रा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर हाथरस सिटी स्टेशन पर आरपीएफ के कांस्टेबल प्रदीप पाण्डेय, राजेश कुमार गश्त पर थे। दो व्यक्ति कुछ भारी सामान ले जाते हुए दिखे। शक के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ लिया। जब इन बोरों को खुलवाकर देखा वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह जीवित सीप हैं। आरपीएफ प्रभारी उदयराज ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया। पड़ताल के बाद बरामद एक हजार 55 सीपों को वन दरोगा हरी सिंह के सुपर्द कर दिया गया।

आरपीएफ के अनुसार पकड़े गए लोगों ने अपने नाम जितेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी त्रिपुरारी नगर व पूरन सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी नगला दुर्जी बताए हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग भी हरकत में आया। वन विभाग ने सीप जब्त कर लिए हैं और इन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया है

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com