Home अलीगढ़ अलीगढ़ में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी ने हैवानियत के बाद की बर्बरता

अलीगढ़ में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी ने हैवानियत के बाद की बर्बरता

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक युवक ने पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म व बर्बरता की। उसने मासूम के अंगों पर जगह-जगह दांतों से काटकर घायल कर दिया।
खून से लथपथ घर पहुंची बालिका की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता से जानकारी लेने के बाद परिजन और पड़ोसी जंगल की ओर दौड़ पड़े। वहां आरोपी को दबोचने के बाद उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया।

उधर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। टप्पल थानाक्षेत्र के जट्टारी निवासी राजू (25) पांच साल की इस मासूम को दस रुपये का लालच देकर खेतों की ओर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके अलावा कई जगह दांतों से काटकर उसको घायल भी कर दिया। बदहवास स्थिति में खून से लथपथ घर लौटी मासूम को देखकर परिजनों उससे पूछताछ की। दुष्कर्म की जानकारी पाते ही परिजन जंगल की ओर दौड़ पड़े।
उन्होंने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। आननफानन में पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि आरोपी युवक करीब पंद्रह दिन पहले ही इस गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। वारदात के समय वह शराब के नशे में था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com