अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
शनिवार देर रात शहर के जीटी रोड पर मालगोदाम के सामने की अंबोलिया वाली गली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहां नवनिर्मित पुलिया से स्कूटी निकालने को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत हो गई। स्कूटी निकाल रहे युवकों ने अपने साथियों की मदद से गली में नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया और मस्जिद के दरवाजे पर लगा शीशा डंडे मारकर व पथराव कर तोड़ दिया।
इसके बाद दोनों ओर से दस मिनट तक जमकर पथराव हुआ। खबर पर तत्काल पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर तीन लोग हिरासत में लिए हैं, जबकि दो घायलों को दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। खबर पर कई थानों के फोर्स के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए और हालात सामान्य होने के बाद भी देर रात तक जमे रहे।
स्कूटी निकालने आए युवकों में से एक खुद को हिंदू जागरण मंच का पूर्व महानगर अध्यक्ष बता रहा है। घटनाक्रम के अनुसार गांधी नगर निवासी विकास गुप्ता की दिल्ली में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। विकास के बड़े भाई आकाश गुप्ता की रामघाट रोड पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। आकाश
खुद को हिंजाम का पूर्व महानगर अध्यक्ष बताता है।
शनिवार तड़के विकास के साथ आकाश भी दिल्ली गया था। उन्होंने अपनी स्कूटी रेलवे स्टेशन के सामने बन्नादेवी क्षेत्र की मुस्लिम बहुल पाकीजा पान वाली अंबोलिया वाली गली में वाहन स्टैंड पर खड़ी कर दी थी। दिन में गली के मुहाने पर पुलिया का निर्माण हुआ तो यहां के लोगों ने उस पर आवाजाही न हो, इस लिहाज से एक जाल डाल दिया और लोगों को जाल के ऊपर से वाहन निकालने की बात कहते रहे।
देर रात जब दोनों भाई दिल्ली से लौटे और अपना स्कूटर लेकर चलने लगे तो उनसे भी यही बात कही गई। इस पर दोनों गरम हो गए और नई पुलिया से ही स्कूटी निकालने लगे। इसी बात पर गली के लोगों से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि इन लोगों ने फोन पर अपने कुछ साथी वहां बुला लिए और नारेबाजी करते हुए गली में अंदर घुसकर पथराव शुरू कर दिया।
इन लोगों ने हाथों में डंडे लेकर मारपीट करते हुए गली में मौजूद मस्जिद के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। इस पर गली के लोगों ने भी जवाबी पथराव कर इन्हें दौड़ाया।