अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने मंगलवार को गौवंश को लेकर एक बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोई भी गौवंश निराश्रित ना रहे जितने भी गौवंश शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित आवारा रूप में घूम रहे हैं, उन सभी गौवंशों के लिए शासन की मंशा के अनुसार गौशालाओं का निर्माण जल्द कराये जाने के लिए 25 स्थानों का चयन करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में गौवंशो की सूचना के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए ।
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन गौवंश की रक्षा के लिए मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । प्रशासन स्तर पर सभी अधिकारी गौवंश की रक्षा के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो जगह चारागाह की है उसे गौशाला के रूप में विकसित किया जाऐं। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि चारागाह की जमीनों को चिन्हित कर उन पर तत्काल कार्य करते हुए तारों की चारदीवरी बनायी जाय तथा टीनशैड डलवाकर गौवंश को उसमें रखा जाए। इसके साथ ही उनके चारे के लिए भी टीनशैड का निर्माण किया जाए। डीएम ने सभी उपस्थित गौशाला के पदाधिकारियों से कहा कि प्रशासन द्वारा निराश्रित गौवंश के लिए इच्छुक गौशालाओं हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, सभी गौशाला, जिला स्तर पर बनाई गयी गौवंश समिति के आजीवन सदस्य होंगे इन समितियों को एसडीएम के निर्देशन में इसके संचालन हेतु कार्यभार सौंपा जाएगा।