Home अलीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एथलीट पालेन्द्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

अंतरराष्ट्रीय एथलीट पालेन्द्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
यूथ एशिया चैंपियनशिप की मिड रिले रेस में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले रेसर अलीगढ़ के पालेन्द्र उर्फ पाली की मंगलवार रात को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पालेन्द्र दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पालेन्द्र की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में शोक फैल गया। पालेन्द्र का शव आज शाम तक अलीगढ़ पहुंचेगा।

पालेन्द्र ने बैंकॉक में हुई यूथ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में की मिड रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा 21.70 सेकेंड में 200 मीटर रेस पूरी कर देश के लिए रजत पदक भी हासिल किया था। पालेन्द्र अलीगढ़ के कस्बा गोण्डा के गांव कैमथल के रहने वाले थे और डीपीएस के छात्र थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com