अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
एक तरफ जहां पुलिस यातायात माह को लेकर सतर्कता बरत रही है, वहीं दूसरी तरफ लेकिन हादसों में कमी नहीं आ रही। सोमवार सुबह सासनी क्षेत्र में आगरा रोड स्थित गांव बरसे के पास एक रोडवेज बस ने सामने से आ रहे एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में टेंपो बैठे अन्य यात्री भी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक गांव जरैरा निवासी युवती दुर्गेश है, जबकि दूसरे की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि एक नवंबर से शुरू हुए यातायात माह में अब तक दस दिन में 24 लोगों की हादसों में जान चली गई है।
रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, दो की मौत
128
previous post